भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फिलहाल 8.50% शुरुआती सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती सालाना ब्याज दर पर होम लोन आपको तब मिलेगा, जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आप 15 साल के लिए ₹15,00,000 हाउसिंग लोन 8.50% ब्याज पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹14,771 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, आप बैंक को ब्याज के तौर पर ₹11,58,797 चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आप आखिर में लोन अमाउंट और ब्याज राशि सहित कुल ₹26,58,797 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : Bank of Baroda से 8.95% इंट्रेस्ट रेट पर ₹10,00,000 कार लोन 7 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?