SBI से ₹20 लाख होम लोन 10 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी मासिक किस्त? कितना चुकाना होगा ब्याज

SBI से ₹20 लाख होम लोन 10 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी मासिक किस्त? कितना चुकाना होगा ब्याज

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फिलहाल 8.50% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।

Image Source : FILE

होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 800 या इससे ज्यादा सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स को ऑफर किये जाते हैं।

Image Source : FILE

इस आधार पर एसबीआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपको 8.50% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन अप्रूव होता है तो 10 साल के लिए ₹20 लाख के होम लोन की मंथली ईएमआई , ₹ 24,797 बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आप ₹9,75,657 सिर्फ ब्याज के तौर पर बैंक को चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी एसबीआई को आखिर में आप कुल ₹29,75,657 लौटाएंगे, जबकि आपने लोन ₹20,00,000 का लिया है।

Image Source : FILE

Next : एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले TOP 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स