भारतीय स्टेट बैंक फिलहाल 8.25 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।
Image Source : FILEअगर आप SBI से ₹55 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹53,358 बनेगी।
Image Source : FILEएसबीआई होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, इस लोन के बदले ₹4,104,390 सिर्फ आप ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILEयानी कुल मिलाकर एसबीआई को आखिर में कुल ₹96,04,390 लौटाएंगे।
Image Source : FILEएक बात यह समझ लें कि शुरुआती ब्याज दर पर आप होम लोन तभी पा सकेंगे जब आपका सिबिल स्कोर शानदार होगा।
Image Source : FILENext : सैलरी है ₹1 लाख महीना, ICICI Bank से 2 साल के लिए पर्सनल लोन मैक्सिमम कितना मिलेगा?