एसबीआई अभी 8.25% की शुरुआत ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEध्यान रहे, आपको शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर (क्रेडिट स्कोर) शानदार होगा।
Image Source : FILEहालांकि होम लोन के ब्याज दर में भविष्य में बदलाव भी हो सकते हैं, लेकिन एक ब्याज दर के आधार पर ईएमआई का मोटा-मोटी कैलकुलेशन किया जा सकता है।
Image Source : FILEअब अगर आप SBI से ₹44 लाख होम लोन 20 साल के लिए 8.25% की ब्याज दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई ₹37,491 बनेगी।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर 20 साल में आप ₹45,97,813 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILEयानी बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹89,97,813 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILENext : Post Office की 3 साल की टाइम डिपोजिट में ₹5 लाख करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?