भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फिलहाल 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर कोई भी लोन पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर शानदार रहना जरूरी है। कम से कम 750 से उपर रहे तो लोन मिलना आसान होता है।
Image Source : FILE अगर आप 8.50 प्रतिशत ब्याज दर पर SBI से ₹65,00,000 होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹56,409 बनेगी।
Image Source : FILE इस तरह, कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आपको ₹70,38,042 तो सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाना होगा।
Image Source : FILE भारतीय स्टेट बैंक को लोन के बदले आखिर में आप कुल ₹1,35,38,042 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : HDFC Bank में 35 महीने की FD में ₹4,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे