SBI से ₹40 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर कितना सिर्फ ब्याज चुकाना होगा? बैंक को टोटल कितना लौटाएंगे?

SBI से ₹40 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर कितना सिर्फ ब्याज चुकाना होगा? बैंक को टोटल कितना लौटाएंगे?

Image Source : FILE

एसबीआई फिलहाल होम लोन 9.15 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

9.15 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले कस्टमर को ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर आप ₹40 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 36,376 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, ₹40 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो 47,30,197 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : FILE

बैंक को आखिर में कुल मिलाकर 87,30,197 रुपये लौटाएंगे जिसमें लोन अमाउंट और ब्याज की रकम शामिल है।

Image Source : FILE

Next : रोजेदारों ने इस रमजान खूब उड़ाई बिरयानी, स्विगी ने बताया- 60 लाख के करीब मिले ऑर्डर, ये शहर सबसे आगे