SBI से 25 लाख का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI?

SBI से 25 लाख का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI?

Image Source : File/Canva

SBI में मौजूदा समय में होम लोन की ब्याज दर 8.60 प्रतिशत से शुरू है।

Image Source : File

अगर आप 25 लाख का होम लोन 15 साल के लिए लेते है तो आपको हर महीने 24,765 रुपये किस्त के रूप में देने होंगे।

Image Source : Canva

इस दौरान आपको 25,00,000 रुपये के मूल और 19,57,745 रुपये की ब्याज के साथ कुल 44,57,745 रुपये भरने होंगे।

Image Source : Canva

होम लोन की अवधि को बढ़ाकर आप किस्त को कम कर सकते हैं। हालांकि, इसमें आपको ब्याज अधिक देना होगा।

Image Source : Canva

कम से कम ब्याज दर पर होम लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।

Image Source : File

Next : Post Office RD में हर महीने 1000 रुपये के निवेश पर 5 साल में कितना मिलेगा पैसा