SBI क्रेडिट स्कोर के हिसाब से होम लोन पर ब्याज वसूलता है। अगर आपका स्कोर 750 से अधिक है तो सस्ता होम लोन मिल जाएगा।
Image Source : File मान लेते हैं कि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो SBI आपको 9.15% की दर से होम लोन देता है।
Image Source : File अब 9.15% इंटरेस्ट रेट पर अगर आप 45 लाख रुपये 20 साल के लिए लेंगे तो मंथली 40,923 रुपये की ईएमआई बनेगी।
Image Source : File आपको बता दें कि 20 साल में आप कुल 53,21,472 रुपये इंटरेस्ट के तौर पर देंगे। 20 साल बाद आप बैंक को 98,21,472 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : File Next : SBI से 5 साल के लिये लें 10 लाख का पर्सनल लोन तो कितने की बनेगी EMI