अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले बैंकों में मिलने वाली एफडी पर ब्याज दर को पता कर लें।
Image Source : File बैंक अलग-अलग समय के लिए ब्याज की दर भिन्न रखते हैं। ऐसे मेंआप सबसे अधिक ब्याज वाले पीरियड को चुनकर अपने निवेश पर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File HDFC Bank: 4 वर्ष 7 माह से 55 माह तक की एफडी पर 7.20% की दर से सबसे ज्यादा ब्याज।
Image Source : File State Bank of India: 400 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.10% की दर से ब्याज।
Image Source : File Yes Bank: 1 साल 1 दिन से 18 महीने की एफडी पर 7.50% की दर से सबसे ज्यादा ब्याज।
Image Source : File IDFC First Bank: 549 दिन से 2 साल की एफडी पर 7.75% की दर से सबसे ज्यादा ब्याज।
Image Source : File ICICI Bank: 15 माह से 2 साल की एफडी पर 7.10% की दर से सबसे ज्यादा ब्याज।
Image Source : File Federal Bank: 400 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.40% की दर से सबसे ब्याज।
Image Source : File Next : शानदार रिटर्न के लिए पोर्टफोलियो में कितने स्टॉक रखें, जानें