SBI फिलहाल 9.20% की शुरुआती ब्याज दर पर नई कार के लिए लोन दे रहा है।
Image Source : FILE अगर आप 9.20% ब्याज दर पर एसबीआई से 5 साल के लिए ₹8,00,000 कार लोन ले रहे हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹16,684 बनेगी।
Image Source : FILE आप इस लोन के बदले ₹2,01,067 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक फिलहाल नई कार के लिए 9.40% शुरुआती ब्याज दर से ऑटो लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE HDFC Bank से 9.40% ब्याज दर पर ₹8,00,000 कार लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली किस्त ₹16,684 बनेगी।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक से लिए इस कार लोन पर ₹2,05,745 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE एक बात ध्यान रहे कि किसी भी बैंक से कोई भी लोन आपको शुरुआती ब्याज दर पर तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा। वैसे बैंक पर भी निर्भर करता है।
Image Source : FILE Next : IPL की 10 टीमों के मालिकों को जानते हैं आप? एक से बढ़कर एक हैं अरबपति