भारतीय स्टेट बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू किया है। अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो अपने को रजिस्टर कर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
Image Source : File आपकी सभी बैंकिंग समस्याओं के समाधान के लिए एसबीआई ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं।
Image Source : File हम आपको SBI के WhatsApp Banking में रजिस्टर होने की प्रक्रिया बता रहे हैं। इसको फॉलो कर आप रिजस्टर कर सकते हैं।
Image Source : File व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +917208933148 पर WARGE अकाउंट नंबर लिखकर एसएमएस करना होगा।
Image Source : File इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर ही नोटिफिकेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की सूचना आ जाएगी। इसके बाद +919022690226 पर व्हाट्सएप से Hi, लिखकर भेजना होगा।
Image Source : File इसके बाद सभी निर्देशों का पालन करने से व्हाट्सएप बैंकिंग की सेवा शुरू हो जाएगी।
Image Source : File Next : विदेश से लौटते समय मैक्सिमम कितनी शराब ला सकते हैं अपने साथ, जानें शर्तें और नियम