SBI ने कर्ज किया महंगा, अब 30 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी किस्त?

SBI ने कर्ज किया महंगा, अब 30 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी किस्त?

Image Source : File

एसबीआई ने एमसीएलआर में इजाफा किया है, जिसके बाद होम लोन 8.60 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर मिल रहा है।

Image Source : canva

अगर कोई व्यक्ति 8.6 प्रतिशत की ब्याज दर पर 30 लाख रुपये का होम लोन लेता है तो उसे 26,225 रुपये प्रति माह की किस्त जमा करती है।

Image Source : canva

लोन की अवधि के दौरान आपको 32,93,972 रुपये का ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : canva

20 साल के लोन में आपको (30,00,000 रुपये (मूल) + 32,93,972 रुपये (ब्याज))= 62,93,972 रुपये ब्याज के चुकाने होंगे।

Image Source : canva

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए 750 से अधिक का सिबिल स्कोर होना चाहिए।

Image Source : canva

Next : 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिड कैप म्यूचुअल फंड