State Bank of India की 1111 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (रिटेल) स्कीम में फिलहाल सामान्य कस्टमर को 6.65% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को इस स्पेशल एफडी स्कीम में एसबीआई 1111 दिनों के लिए डिपोजिट पर 7.15% ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE अगर आज की तारीख में एक सामान्य कस्टमर ₹11,11,111 की एफडी 1111 दिनों की इस एफडी स्कीम में डिपोजिट करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उसे कुल 13,54,213 मिलेगा।
Image Source : FILE यानी ₹11,11,111 की इस एफडी के मेच्योरिटी पर कस्टमर को ₹2,43,102 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेगा।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन अगर इतनी ही अवधि के लिए ₹11,11,111 डिपोजिट करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उन्हें 13,74,330 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE यहां यह कैलकुलेशन सांकेतिक है। इस कैलकुलेशन में ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित किया गया है। वास्तविक मेच्योरिटी अमाउंट आपकी फिक्स्ड जमा रसीद के मुताबिक होगा।
Image Source : FILE Next : Idea के कितने शेयर 10 हजार में खरीद पाएंगे?