एसबीआई फिलहाल सामान्य कस्टमर को 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम अवधि के टर्म डिपोजिट या पर 7 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर एक सामान्य ग्राहक 30 महीने की एफडी में ₹3,00,000 जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उसे ₹3,56,833 मिलेंगे।
Image Source : FILE अगर सीनियर सिटीजन 30 महीने की एफडी में ₹3,00,000 जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, उन्हें मेच्योरिटी पर कुल ₹3,61,241 मिलेंगे।
Image Source : FILE एसबीआई में यह टर्म डिपोजिट एफडी स्कीम एक गारंटीड रिटर्न स्कीम है।
Image Source : FILE Next : अमीरों की तरह पैसे को कैसे करें मैनेज? जान लें 75/10/15 का फॉर्मूला