SBI में 180 दिनों की FD में ₹1,80,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा?

SBI में 180 दिनों की FD में ₹1,80,000 करेंगे डिपोजिट तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई फिलहाल 180 दिन से 210 दिन तक एफडी पर सामान्य कस्टमर को 6.25% ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 6.75% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर एक सामान्य कस्टमर 6.25% ब्याज दर पर 180 दिनों की FD में ₹1,80,000 डिपोजिट करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उन्हें कुल ₹1,85,462.73 मिलेंगे।

Image Source : FILE

सीनियर सिटीजन जब 6.75% ब्याज दर के आधार पर 180 दिनों की FD में ₹1,80,000 डिपोजिट करेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उन्हें कुल ₹1,85,892.62 मिलेंगे।

Image Source : FILE

यानी इस एफडी में सामान्य कस्टमर को ₹5,462.73 और ₹5,892.62 ब्याज के रूप में रिटर्न मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : Angel Tax सुना तो है लेकिन समझते कितना हैं आप? कितना चुकाना होता है, समझें जरूरी बात