भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई की एक खास एफडी स्कीम है- एसबीआई ग्रीन रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट। इसमें आप 2222 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILEएसबीआई ग्रीन रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है।
Image Source : FILEइस एफडी स्कीम के तहत 3 करोड़ रुपये से कम की राशि जमा की जा सकती है।
Image Source : FILE2222 दिनों के एसबीआई ग्रीन रुपया फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को फिलहाल 6.40% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन को इस एफडी स्कीम पर 7.40% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : INDIA TVअब अगर एक सामान्य ग्राहक SBI की 2222 दिनों की स्पेशल FD में ₹10,50,000 जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उसे 15,23,488 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILEयानी कैलकुलेटर के मुताबिक, रिटर्न के तौर पर सामान्य ग्राहक को 4,73,488 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILEसीनियर सिटीजन अगर SBI की 2222 दिनों की स्पेशल FD में ₹10,50,000 जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पर उन्हें 16,11,442 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILEयानी कैलकुलेटर के मुताबिक, रिटर्न के तौर पर सीनियर सिटीजन को 5,61,442 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILEफिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलती है और यह सुरक्षित भी रहता है।
Image Source : FILENext : Post Office में 12 महीने की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे