SBI की एक खास एफडी स्कीम है- एसबीआई ग्रीन रुपी फिक्स्ड डिपोजिट। इसमें 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिनों के लिए निवेश का विकल्प मिलता है।
Image Source : FILE 2222 दिनों के लिए एसबीआई ग्रीन रुपी फिक्स्ड डिपोजिट पर सामान्य ग्राहकों को 6.40% और सीनियर सिटीजन को 7.40% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE एक सामान्य ग्राहक 2222 दिनों वाली इस एफडी स्कीम में अगर ₹2,22,222 जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उसके पास कुल ₹3,27,079 का फंड जमा होगा।
Image Source : FILE अगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर उनके पास ₹3,47,251 का फंड जमा होगा।
Image Source : FILE यानी कैलकुलेट करने पर पता चलता है कि सामान्य ग्राहक को इतने पैसे डिपोजिट करने पर रिटर्न के तौर पर ₹1,04,857 और सीनियर सिटीजन को ₹1,25,029 मिलते हैं।
Image Source : FILE ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, SBI की इस एफडी स्कीम में ओवरड्राफ्ट या डिमांड लोन सुविधा उपलब्ध है।
Image Source : FILE Next : भारत का विदेशी कर्ज कितना है जानते हैं आप? वर्ल्ड बैंक ने बताई है ये गौर करने वाली बात