एसबीआई में 30 सितंबर 2024 तक ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम (एक खास एफडी स्कीम) में 1111, 1777 और 2222 दिनों की अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं।
Image Source : FILE एसबीआई सामान्य कस्टमर्स को 1777 दिनों वाली ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 6.65% ब्याज ऑफर हो रहा है।
Image Source : FILE अगर आज कोई शख्स 1777 दिनों की ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम में ₹1,77,700 जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक,मेच्योरिटी पर कुल ₹2,44,983.23 मिलेगा।
Image Source : FILE यानी कैलकुलेशन के मुताबिक, ब्याज अमाउंट के तौर पर आपको ₹67,283.23 मिलेंगे।
Image Source : FILE एक बात ध्यान रखें। यह एक सांकेतित कैलकुलेशन है। इस कैलकुलेशन में ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित किया गया है। वास्तविक मेच्योरिटी अमाउंट आपकी फिक्स्ड जमा रसीद के मुताबिक होगा।
Image Source : FILE Next : इन 10 MF स्कीम ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 6 गुना तक बढ़ाया