SBI की 400 दिनों वाली FD में ₹4,00,000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? निवेश का मौका 31 मार्च तक

SBI की 400 दिनों वाली FD में ₹4,00,000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? निवेश का मौका 31 मार्च तक

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई 31 मार्च 2024 तक एक स्पेशल अमृत कलश एफडी स्कीम चला रही है।

Image Source : FILE

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम में सामान्य कस्टमर्स को 7.10 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

एसबीआई मेच्योरिटी वैल्यु कैलकुलेटर के मुताबिक, सामान्य कस्टमर अगर 400 दिनों वाली स्पेशल FD में ₹4,00,000 जमा करते हैं तो मेच्योरिटी अमाउंट 4,32,071 रुपये बनेगा। इसमें 32,071 रुपये आपको मिली ब्याज राशि है।

Image Source : FILE

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो इस हिसाब से समान निवेश पर मेच्योरिटी अमाउंट 4,34,402 रुपये बनेगी। इसमें 34,402 रुपये आपको मिली ब्याज की राशि है।

Image Source : FILE

एफडी स्कीम एक तय रिटर्न वाली स्कीम होती है। इसे एक सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर माना जाता है।

Image Source : FILE

Next : 1 लाख के बनाए 3.79 करोड़, इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने दिया 100 गुना तक रिटर्न