SBI में ₹4,00,000 की FD 4 साल के लिए कराते हैं तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? समझें कैलकुलेशन

SBI में ₹4,00,000 की FD 4 साल के लिए कराते हैं तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई 4 साल की एफडी पर आम कस्टमर्स को 6.75% और सीनियर सिटीजन को 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

आम कस्टमर्स अगर आज ₹4,00,000 की एफडी 4 साल के लिए कराता है तो मेच्योरिटी के वक्त टोटल अमाउंट 5,18,463 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

अगर सीनियर सिटीजन SBI में ₹4,00,000 की FD 4 साल के लिए कराते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी अमाउंट 5,28,250 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

यानी आम कस्टमर को इस निवेश के बदले मेच्योरिटी पर 1,18,463 रुपये और सीनियर सिटीजन को 1,28,250 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेगा।

Image Source : FILE

FD तोड़ने का मतलब है कि मेच्योरिटी से पहले जमा राशि वापस ले लेना। ऐसा करना उचित नहीं है क्योंकि इससे ब्याज की हानि होती है और जुर्माना भी लगाया जाता है।

Image Source : FILE

Next : दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड वैल्यू वाली इन 5 कंपनियों का लहराता है परचम, जानें सबसे आगे कौन?