भारतीय स्टेट बैंक में एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम (एक खास एफडी स्कीम) है जो 1111, 1777 और 2222 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध है।
Image Source : FILE एसबीआई सामान्य कस्टमर्स को फिलहाल 2222 दिनों के लिए इस फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर 6.40 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE अगर आज की तारीख में ₹2,22,222 की एफडी 2222 दिनों के लिए कराते हैं तो मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक, टोटल अमाउंट ₹3,27,079 बनेगा।
Image Source : FILE ₹2,22,222 की इस एफडी के मेच्योरिटी पर 1,04,857 रुपये कुल ब्याज के तौर पर मिलेगा।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को 2222 दिनों के लिए इस फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर फिलहाल 7.40% ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE ध्यान रहे, यह महज एक सांकेतित कैलकुलेशन है। इस कैलकुलेशन में ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित किया गया है। वास्तविक मेच्योरिटी अमाउंट आपकी फिक्स्ड जमा रसीद के मुताबिक होगा।
Image Source : FILE Next : Petrol Bike vs CNG Bike: पेट्रोल बाइक के मुकाबले सीएनजी बाइक हर महीने कितनी कराएगी बचत, समझें कैलकुलेशन