SBI में आज ₹10,00,000 की FD 10 साल के लिए कराते हैं तो मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा?

SBI में आज ₹10,00,000 की FD 10 साल के लिए कराते हैं तो मेच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा?

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई सामान्य कस्टमर को फिलहाल 5 से 10 साल तक के लिए एफडी कराने पर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इतनी ही अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपोजिट कराने पर 7.50 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इस आधार पर सामान्य कस्टमर अगर आज 10 लाख रुपये की एफडी 10 साल के लिए आज करता है तो मेच्योरिटी यानी 10 साल बाद उसे कुल 9,05,558 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।

Image Source : FILE

यानी मेच्योरिटी पर आपको निवेश राशि और ब्याज मिलाकर कुल 19,05,558 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

अगर सीनियर सिटीजन हैं तो इसी रकम और इसी अवधि के लिए आपको 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से मेच्योरिटी पर कुल ब्याज 11,02,349 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

यानी सीनियर सिटीजन को मेच्योरिटी पर निवेश की रकम और ब्याज अमाउंट मिलाकर 21,02,349 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : इन SUVs पर मिल रहा 4 लाख तक का डिस्काउंट, जल्दी करें खत्म होने वाला है ऑफर