आजकल हायर एजुकेशन में काफी खर्चा होने लगा है। ऐसे में आप एजुकेशन लोन लेकर भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
Image Source : file एसबीआई एजुकेशन लोन पर 11.15% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह फ्लोटिंग ब्याज दर है।
Image Source : file देश का यह सबसे बड़ा सरकारी बैंक एजुकेशन लोन में गर्ल स्टूडेंट्स को ब्याज दर में 0.50% की छूट दे रहा है।
Image Source : file अगर आप एसबीआई से 20 लाख का एजुकेशन लोन 8 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 31,579 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 10,31,573 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file अगर आप SBI से 15 लाख का एजुकेशन लोन 5 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली EMI 32,726 रुपये की बनेगी। यहां आप 4,63,557 रुपये ब्याज के रूप में चुकाएंगे।
Image Source : file Next : SBI से 40 लाख का होम लोन 20 साल के लिये लें तो कितनी देनी होगी मंथली EMI