अगर आपका क्रेडिट स्टोर 775 से 799 के बीच है, तो आपको 5 साल वाले एसबीआई कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : file कार देखो वेबसाइट के अनुसार, अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से टाटा नेक्सॉन की ऑन रोड़ प्राइस 8.15 लाख से 15.60 लाख रुपये तक जाती है।
Image Source : file नेक्सॉन स्मार्ट 8.15 लाख, स्मार्ट प्लस 9.20 लाख, नेक्सॉन प्योर 9.80 लाख, स्मार्ट प्लस एस 9.80 लाख, नेक्सॉन प्योर एस 10.30 लाख, नेक्सॉन क्रिएटिव 11.10 लाख, प्योर डीजल 11.10 लाख और नेक्सॉन फियरलेस एस डीटी जीजल एएमटी 15.10 लाख रुपये में आ रही है।
Image Source : file नेक्सॉन क्रिएटिव डीटी एएमटी 11.90 लाख, नेक्सॉन क्रिएटिव डीसीए 12.30 लाख, नेक्सॉन क्रिएटिव डीजल 12.50 लाख, नेक्सॉन फियरलेस डीटी 12.60 लाख, नेक्सॉन क्रिएटिव डीजल एएमटी 13.10 लाख रुपये में आ रही है।
Image Source : file मान लीजिए आप 10.30 लाख रुपये वाली नेक्सॉन प्योर एस खरीदते हैं, तो 9% ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के लिए मंथली ईएमआई 21,381 रुपये की बनेगी।
Image Source : file अगर आप 15.10 लाख रुपये वाली नेक्सॉन फियरलेस एस डीटी जीजल एएमटी खरीदते हैं, तो मंथली ईएमआई 31,345 रुपये की बनेगी।
Image Source : file Next : LIC Policy : यहां मिलेगा जिंदगीभर गारंटीड रिटर्न और फुल लाइफ इंश्योरेंस, जानिए डिटेल