10 लाख की कार Loan पर खरीदें तो कितनी बनेगी EMI

10 लाख की कार Loan पर खरीदें तो कितनी बनेगी EMI

Image Source : pexels

कार एक डेप्रिशिएटिंग एसेट है। जैसे ही कार शोरूम से नीचे सड़क पर उतरती है, उसकी कीमत कम होना शुरू हो जाती है। इसलिए कार लोन कम अवधि का लेना सही रहता है।

Image Source : pexels

SBI कार लोन पर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर 8.85% से 9.80% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : pexels

अगर आप एसबीआई से 10 लाख का कार लोन 9% ब्याज दर 3 साल के लिए लेते हैं, तो आपकी मंथली EMI 31,800 रुपये की बनेगी।

Image Source : pexels

अगर आप यह लोन 5 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 20,758 रुपये की बनेगी।

Image Source : pexels

5 साल की लोन अवधि में आप कुल 2,45,501 रुपये ब्याज के रूप में चुकाएंगे। इस तरह कुल 12,45,501 रुपये आप चुकाएंगे।

Image Source : pexels

Next : Union Bank of India में 399 दिनों के लिए ₹2 लाख की FD करेंगे तो रिटर्न कितना मिलेगा?