SBI से लोन पर खरीदें 10 लाख की कार तो कितनी बनेगी EMI?

SBI से लोन पर खरीदें 10 लाख की कार तो कितनी बनेगी EMI?

Image Source : freepik

ज्यादातर लोग लोन लेकर गाड़ियां खरीदते हैं। आप भी अगर नए साल में लोन पर कार खरीदना चाहते हैं, तो जान लें कि आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी।

Image Source : freepik

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई कार लोन पर 8.75 से 9.80% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं,लोन पर इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो ब्याज दर 8.75% से 9.45% तक है।

Image Source : freepik

एसबीआई फेस्टिव धमाका ऑफर में आपको कार लोन पर 31 जनवरी 2024 तक जीरो प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। एसबीआई अधिकतम 7 साल की अवधि के लिए कार लोन देता है।

Image Source : freepik

एसबीआई कार लोन गाड़ी की ऑन रोड कीमत के 90% तक पर मिल जाता है। 2 साल के बाद इस लोन को बंद कराने पर कोई चार्ज नहीं लगता है।

Image Source : freepik

अगर आप एसबीआई से 10 लाख रुपये की कार के लिए लोन लेते हैं, तो आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी और 9 लाख का लोन मिल जाएगा।

Image Source : freepik

अगर हम ब्याज दर 8.75% लें और अवधि 5 साल रखें तो आपको 18,574 रुपये महीने की ईएमआई भरनी होगी।

Image Source : freepik

इस तरह आप 5 साल में 2,14,411 रुपये ब्याज के रूप में दे चुके होंगे और आपको यह 9 लाख का कार लोन 11,14,411 रुपये का पड़ेगा।

Image Source : freepik

Next : Mutual Funds: इन 7 सेक्टरोल फंड्स ने 2023 में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, निवेशकों की हुई मौज