भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ऑटो लोन या कार लोन फिलहाल शुरुआती 8.95 प्रतिशत ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE यहां जानें ले कि शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन उन कस्टमर्स को ही ऑफर किया जाता है जिनका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा (800 के आस-पास या ज्यादा) रहता है।
Image Source : FILE अगर आपको 8.95% ब्याज दर पर 5 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए ऑफर होगा तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको 10,367 रुपये ईएमआई चुकानी होगी।
Image Source : FILE इस आधार पर आप इस लोन के बदले कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक को कुल ब्याज 1,22,023 रुपये चुका देंगे।
Image Source : FILE इसका मतलब यह हुआ कि बैंक को आखिर में इस कार लोन के बदले आप कुल 6,22,023 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : FILE Next : Canara Bank की RD स्कीम में ₹4000 हर महीने 5 साल तक करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?