SBI से ₹6,00,000 कार लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो मंथली EMI कितनी बनेगी? जानें ब्याज अमाउंट

SBI से ₹6,00,000 कार लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो मंथली EMI कितनी बनेगी? जानें ब्याज अमाउंट

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई फेस्टिवल के दौरान फिलहाल 9.15 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर ऑटो लोन या कार लोन उपलब्ध करा रहा है।

Image Source : FILE

यहां यह जान लें कि अगर आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा, तभी शुरुआती ब्याज दर पर आपका कार लोन आसानी से अप्रूव हो सकेगा।

Image Source : FILE

सिबिल स्कोर कमजोर होगा तो कार लोन आपको ज्यादा ब्याज दर पर लेना पड़ सकता है।

Image Source : FILE

अब अगर आपको SBI से ₹6,00,000 कार लोन 3 साल के लिए 9.15 प्रतिशत ब्याज पर अप्रूव हो जाता है तो एसबीआई ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹19,122 बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर इस हिसाब से आपको ₹88,383 सिर्फ ब्याज चुकाना होगा।

Image Source : FILE

यानी तीन साल बाद आखिर में एसबीआई को आप कुल मिलाकर ₹6,88,383 का भुगतान करेंगे।

Image Source : FILE

Next : 1 कैरेट डायमंड वजन में कितने ग्राम के बराबर होता है? आज कितनी पड़ेगी कीमत