एसबीआई फिलहाल 750 से ऊपर के सिबिल स्कोर वालों को 8.65 प्रतिशत ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है।
Image Source : FILE मान लीजिए आप 10 लाख रुपये की कार पसंद करते हैं। इसमें 2 लाख रुपये आप डाउनपेमेंट कर देते हैं और 8 लाख रुपये लोन ले लेते हैं।
Image Source : FILE 8.65 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब 8 लाख रुपये कार लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो आपकी मंथली किस्त यानी ईएमआई 16,471 रुपये बनती है।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के हिसाब से पांच साल बाद आपकी ब्याज से कुल देनदारी 1,88,267 रुपये बनती है। यानी आप कार कीमत (10 लाख) से इतनी रकम ज्यादा चुकाएंगे।
Image Source : FILE लोन पर खरीदने पर 10 लाख की कार आपको आखिर में 11,88,267 रुपये की पड़ जाती है।
Image Source : FILE Next : खो गया SBI एटीएम/डेबिट कार्ड! तुरंत डायल करें ये नंबर कार्ड कर सकेंगे ब्लॉक, पैसे रहेंगे बिल्कुल सेफ