SBI से 3 साल के लिए ₹10,00,000 का कार लोन लें तो हर महीने कितनी जाएगी EMI

SBI से 3 साल के लिए ₹10,00,000 का कार लोन लें तो हर महीने कितनी जाएगी EMI

Image Source : Reuters

हर बार की तरह इस बार भी त्योहारों पर गाड़ियों की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है।

Image Source : Reuters

अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए इस दीपावली पर कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको कार लोन की जरूरत पड़ेगी।

Image Source : Reuters

यहां हम जानेंगे कि एसबीआई से 3 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन देने पर हर महीने कितनी ईएमआई जाएगी।

Image Source : Reuters

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक ग्राहकों को 9.15 से 10.10 प्रतिशत की ब्याज दरों पर कार लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : Reuters

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको 9.15 प्रतिशत की ब्याज दर भी लोन मिल सकता है।

Image Source : Reuters

9.15% की दर से 3 साल के 10 लाख रुपये का कार लोन लेने पर आपको हर महीने 31,870 रुपये की EMI भरनी होगी।

Image Source : Reuters

Next : PNB में 300 दिन की FD में ₹10,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे