भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फिलहाल नई कार खरीदने के लिए 9.05 प्रतिशत सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर ऑटो लोन दे रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर किसी भी तरह को लोन उन कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है जिनका सिबिल स्कोर बेहतरीन (800 के आस-पास या इससे ज्यादा) होता है।
Image Source : FILE अगर आप एसबीआई से ₹7,00,000 कार लोन 7 साल के लिए 9.05% ब्याज दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मासिक किस्त यानी ईएमआई ₹11,280 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE एसबीआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस कार लोन पर 7 साल में आप ₹2,47,531 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी इतनी राशि आप लोन अमाउंट के अलावा चुकाएंगे।
Image Source : FILE इस तरह, 7 साल बाद लोन राशि और ब्याज को मिलाकर आप बैंक को कुल ₹9,47,531 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : SIP में 6x12x15 के इस फॉर्मूले से करें निवेश, तैयार हो जाएगा 30 लाख का फंड