SBI से ₹8,00,000 कार लोन 5 साल के लिए लेने पर जानें EMI, लोन अमाउंट से कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

SBI से ₹8,00,000 कार लोन 5 साल के लिए लेने पर जानें EMI, लोन अमाउंट से कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

Image Source : FILE

एसबीआई मौजूदा समय में नई कार खरीदने के लिए 8.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर ऑटो लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप एसबीआई से ₹8,00,000 कार लोन 5 साल के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली EMI 16510 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

आप लिए गए इस कार लोन या ऑटो लोन पर पांच साल में आप कुल 1,90,587 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी इतनी राशि आप अतिरिक्त चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी पांच साल बाद आप बैंक को ब्याज की रकम और लोन अमाउंट को मिलाकर कुल 9,90,587 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

एसबीआई 31 जनवरी 2024 तक कार लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।

Image Source : FILE

Next : Cheapest Electric Car in India : 8 लाख से कम की इस कार ने छुड़ाए टाटा-मारुति के पसीने