एसबीआई में 775 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए कार लोन पर ब्याज 8.80 प्रतिशत है।
Image Source : freepik अगर आप 8.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 5 लाख रुपये का वाहन लोन 5 वर्ष के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 10,331 रुपये किस्त के रूप में देने होंगे।
Image Source : freepik यहां आपको 5,00,000 रुपये मूल और 1,19,843 रुपये ब्याज के भरने होंगे।
Image Source : freepik 5 वर्ष की लोन अवधि के दौरान आपको कुल (5,00,000 (मूल)+ 1,19,843 (ब्याज)) = 6,19,843 रुपये चुकाने होंगे।
Image Source : freepik अगर आपका क्रेडिट स्कोर 775 से कम होता है तो आपको वाहन लोन महंगा मिलेगा।
Image Source : freepik Next : इस सरकारी योजना में निवेश कर बिना रिस्क लिए बनें करोड़पति