होम लोन सबसे सस्ती या शुरुआती ब्याज दर पर उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास या इससे अधिक रहता है।
Image Source : FILE HDFC BANK में 8.75 प्रतिशत की शुरुआती रेट पर होम लोन ऑफर हो रहा है। इस आधार पर कैलकुलेट करने पर ₹35 लाख लोन 10 साल के लिए लेने पर ईएमआई 43,864 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE BoB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा अभी 8.40 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। इस तरह, कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 साल के लिए ₹35 लाख लोन के लिए ईएमआई 43,208 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE ICICI Bank में फिलहाल 9 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन मिल रहा है। ऐसे में कैलकुलेट करें तो ₹35 लाख लोन 10 साल के लिए लेने पर ईएमआई 44,337 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE SBI 8.50% की शुरुआती दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। इस हिसाब से कैुलकुलेट करने पर 10 साल के लिए ₹35 लाख के होम लोन की ईएमआई 43,395 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE Next : इन 9 लॉर्ज कैप, मल्टी कैप और ELSS फंडों ने निवेशकों को किया मालामाल