स्टेप 1: बिना डेबिट कार्ड SBI ATM से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले YONO ऐप पर लॉगिन करें। इसके बाद योनो कैश टैब पर क्लिक करें।
Image Source : File स्टेप 2: एटीएम पर क्लिक करें और खाता चुनें।
Image Source : File स्टेप 3: इसके बाद जितना पैसा निकालना है, वह भरें।
Image Source : File स्टेप 4: अपनी पसंद का छह अंकों का पिन सेट करें।
Image Source : File स्टेप 4: दिए गए डिटेल्स को रिव्यू करें। नियम एवं शर्तें स्वीकार करें और आगे बढ़ें।
Image Source : File स्टेप 5: इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। यह 4 घंटे के लिए वैध रहेगा।
Image Source : File स्टेप 6: एसबीआई के किसी एटीएम पर जाएं और योनो कैश चुनें। छह अंकों का योनो पिन दर्ज करें और कैश विड्रॉल करें।
Image Source : File Next : रुपये का रोचक किस्सा पार्ट-1: 1966 तक इन खाड़ी देशों की मुद्रा भी था भारतीय रुपया