पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पर 9.45% से 11.60% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file वहीं, भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई होम लोन पर 8.50% से 9.65% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file अगर आप एसबीआई से 8.50% रेट पर 20 साल के लिये 30 लाख का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 26,035 रुपये की बनेगी। इसमें आप कुल ब्याज 32,48,327 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file वहीं, आप पीएनबी से 9.45% रेट पर 20 साल के लिये 30 लाख का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 27,866 रुपये की बनेगी। इसमें आप कुल ब्याज 36,87,854 रुपये का चुकाएंगे।
Image Source : file इस तरह आपको एसबीआई से होम लोन लेने पर मंथली ईएमआई में थोड़ी कम रकम देनी होगी।
Image Source : file Next : SBI से 5 साल के लिए ₹6,00,000 के पर्सनल लोन को ऐसे बना सकते हैं ब्याजमुक्त, समझें ये फंडा