एसबीआई की 400 दिन की अमृत कलश एफडी स्कीम में 7.10 फीसदी (सीनियर सिटीजन- 7.60%) ब्याज दर मिल रही है। स्कीम में निवेश की लास्ट डेट 31 मार्च 2024 है।
Image Source : file एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम सिर्फ सीनियर सिटीजंस के लिए है। इसमें 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
Image Source : file एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट में सीनियर सिटीजंस 1111 दिन और 1777 दिन की एफडी पर 7.15 फीसदी रेट पा सकते हैं। 2222 दिन की एफडी पर ब्याज दर 7.40 फीसदी है।
Image Source : file एसबीआई सर्वोत्तम एफडी में एक साल की अवधि वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.90 फीसदी रेट मिल रही है।
Image Source : file कहीं भी निवेश करते समय ध्यान रखें कि आपको मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर से अधिक हो।
Image Source : file Next : ये 5 SUV बन सकती हैं आपकी पसंदीदा सवारी, खरीदने से पहले जानें कीमत देखें लुक