FD स्कीम को लेकर अलग-अलग बैंक अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। लेकिन फिलहाल सबसे अच्छा रिटर्न SBI दे रही है।
Image Source : Freepik SBI अपनी स्पेशल एफडी योजना के तहत अपने ग्राहकों को उच्चतम रिटर्न के साथ कई तरह के फायदे दे रही है।
Image Source : Freepik इस स्कीम का नाम है अमृत कलश योजना। इस स्पेशल FD स्कीम के तहत बैंक अपने निवेशकों को 7% से भी ज्यादा का इंटरेस्ट दे रही है।
Image Source : Adobe Stock SBI अमृत कलश योजना में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को 400 दिन में 7.10% की दर से इंटरेस्ट देगा।
Image Source : Adobe Stock वहीं, बात करें सीनियर सिटीजंस की तो बैंक इन्हें 7.60% की दर से इंटरेस्ट दे रहा है। आप इस स्कीम में 30 दिसंबर 2023 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Image Source : Freepik इस स्कीम में इन्वेस्टर्स को मंथली, क्वार्टरली और हाफ इयरली के आधार पर इंटरेस्ट मिलेगा।
Image Source : I Stock अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको सालाना 8017 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेगा।
Image Source : Freepik वहीं, सीनियर सिटीजंस को बैंक 1 साल में 8600 रुपए ब्याज दे रही है। 400 दिनों बाद ये स्कीम मैच्योर हो जाएगी।
Image Source : Social Media यदि 400 दिन से पहले आप इस स्कीम से जमा पैसे निकालते हैं तो बैंक लागू दर से 0.50% से 1% तक ब्याज दर जुर्माने के रूप में काट लेगा।
Image Source : Freepik Next : 5 म्यूचुअल फंड जिन्होंने 10 साल में सबसे ज्यादा SIP रिटर्न दिया