SBI की 400 दिन की स्पेशल FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न

SBI की 400 दिन की स्पेशल FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न

Image Source : file

SBI ने अपनी 400 दिन वाली अमृत कलश एफडी में निवेश की समयसीमा को बढ़ा दिया है।

Image Source : file

एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम में अब 30 सितंबर, 2024 तक निवेश किया जा सकता है। यह एसबीआई की सबसे ज्यादा ब्याज दर वाली एफडी है।

Image Source : file

एसबीआई की इस स्पेशल एफडी में सामान्य निवेशकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

Image Source : file

निवेशक 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक पेनल्टी चुकाकर प्रीमैच्योर विड्रॉल भी कर सकते हैं।

Image Source : file

इस एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करने पर सामान्य नागरियों को मैच्योरिटी पर ₹5,38,904 मिलेंगे।

Image Source : file

इस एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करने पर सीनियर सिटीजंस को ₹5,41,644 मिलेंगे।

Image Source : file

Next : SIP Calculator:₹8000 मंथली एसआईपी 8 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?