भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 400 दिन की अवधि वाली विशेष सावधि जमा (FD) योजना, अमृत कलश आम निवेशकों के लिए एक अच्छी स्कीम है।
Image Source : File एसबीआई इस एफडी पर आम नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की दर से ब्याज दे रहा है।
Image Source : File आप इस स्पेशल एफडी स्कीम में 31 March 2025 तक निवेश कर सकते हैं। अब अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितनी रकम मिलेगी?
Image Source : File आपको बता दें कि 5 लाख की एफडी इस स्कीम के अंतर्गत करने पर आपको 400 दिन बाद करीब 5,38,904.11 रुपये खाते में आएंगे।
Image Source : File आपको बता दें कि एसबीआई की इस एफडी की काफी मांग है। सबसे पहले इसे 12 अप्रैल, 2023 को पेश किया गया था और डेडलाइन 23 जून, 2023 तय की गई थी। उसके बाद कई बार डेडलाइन बढ़ा है।
Image Source : File अमृत कलश योजना पर आयकर अधिनियम के अनुसार टीडीएस काटा जाता हे। इस योजना में ऋण सुविधा के साथ-साथ समय से पहले निकासी का विकल्प भी दिया जाता है।
Image Source : File Next : ₹5000 से SIP शुरू करेंगे तो जानें कितने साल में बन जाएंगे करोड़पति?