SBI में 5 साल की एफडी में 5 लाख रुपये आज लगाएंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?

SBI में 5 साल की एफडी में 5 लाख रुपये आज लगाएंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?

Image Source : FILE

एसबीआई पांच साल से 10 साल तक की एफडी पर फिलहाल सामान्य कस्टमर को 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

अगर आप सामान्य कस्टमर हैं और 5 साल के लिए पांच लाख रुपये की एफडी आज कराते हैं तो मेच्योरिटी पर यानी पांच साल बाद आपको कुल रकम 6,90,209 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

कुल रकम 6,90,209 रुपये में 190209 रुपये ब्याज के तौर पर आपको रिटर्न मिलेगा। बाकी 5 लाख रुपये आपकी निवेश की रकम है।

Image Source : FILE

अगर सीनियर सिटीजन हैं तो 5 साल के लिए पांच लाख रुपये की एफडी आज कराने पर मेच्योरिटी पर 7,24,974 रुपये मिलेंगे। इसमें 2,24,974 रुपये ब्याज के तौर पर मिला रिटर्न शामिल है।

Image Source : FILE

Next : PNB में 3000 रुपये प्रति महीने की RD कराने पर 5 वर्ष में कितना मिलेगा रिटर्न?