SBI अपने स्पेशल एफडी स्कीम Amrit Kalash पर 7.10% की दर से ब्याज दे रहा है। इस स्पेशल एफडी में निवेश अवधिक 400 दिन है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप एसबीआई अमृत कलश एफडी में 1,00,000 लाख रुपये निवेश करेंगे तो 400 दिन बाद 1,08,017 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी में 7.60% की दर से ब्याज मिल रहा है। उनको 1 लाख रुपये के निवेश पर 1,08,600 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File पंजाब नेशन बैंक (PNB) अपने 400 दिन की स्पेशल एफडी पर समान्य नागरिकों को 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है।
Image Source : File PNB के 400 दिन के एफडी में अगर 1,00,000 रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको 1,08,192 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 400 दिन के एफडी पर 7.75% की दर से ब्याज मिल रहा है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख के निवेश पर 1,08,775 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File Next : ये 7 बैंक 1 साल की FD पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज