SBI का 400 दिन का स्पेशल FD Vs PNB का 400 दिन का स्पेशल FD, जानें किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

SBI का 400 दिन का स्पेशल FD Vs PNB का 400 दिन का स्पेशल FD, जानें किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

Image Source : File

SBI अपने स्पेशल एफडी स्कीम Amrit Kalash पर 7.10% की दर से ब्याज दे रहा है। इस स्पेशल एफडी में निवेश अवधिक 400 दिन है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आप एसबीआई अमृत कलश एफडी में 1,00,000 लाख रुपये निवेश करेंगे तो 400 दिन बाद 1,08,017 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी में 7.60% की दर से ब्याज मिल रहा है। उनको 1 लाख रुपये के निवेश पर 1,08,600 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

पंजाब नेशन बैंक (PNB) अपने 400 दिन की स्पेशल एफडी पर समान्य नागरिकों को 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है।

Image Source : File

PNB के 400 दिन के एफडी में अगर 1,00,000 रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको 1,08,192 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 400 दिन के एफडी पर 7.75% की दर से ब्याज मिल रहा है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख के निवेश पर 1,08,775 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

Next : ये 7 बैंक 1 साल की FD पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज