SBI की 400 दिन वाली स्पेशल FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न

SBI की 400 दिन वाली स्पेशल FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न

Image Source : freepik

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की स्पेशल FD स्कीम अमृत कलश काफी लोकप्रिय है। यह एफडी 400 दिन में मैच्योर होती है।

Image Source : file

12 अप्रैल, 2023 से एसबीआई अमृत कलश एफडी में सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।

Image Source : file

एसबीआई अमृत कलश एफडी में सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर हो रही है।

Image Source : file

इस स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा आप 31 मार्च, 2024 तक उठा सकते हैं।

Image Source : file

एसबीआई अमृत कलश में 5 लाख रुपये निवेश करने पर सामान्य ग्राहकों को 400 दिन बाद 5,38,904 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो इस स्कीम में 5 लाख रुपये लगाने पर 400 दिन बाद आपको 5,41,644 रुपये मिलेंगे।

Image Source : file

Next : ₹40,000 है सैलरी तो HDFC Bank से कितना मिलेगा होम लोन, कितनी बनेगी EMI?