SBI Amrit Kalash special FD निवेशकों को रेग्युलर एसबीआई एफडी की तुलना में अधिक ब्याज प्रदान करता है।
Image Source : File अमृत कलश में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। इस एफडी में 400 दिन के निवेश पर 7.10% की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : File अगर आप इस स्पेशल एफडी में 3 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 3,24,053 रुपये कुल मिलेंगे।
Image Source : File इसमें 24,053 रुपये ब्याज और 3 लाख रुपये मूलधन शामिल होगा।
Image Source : File आपको बता दें कि एसबीआई ने हाल ही में एसबीआई अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी लॉन्च किया है। इस एफडी में 444 दिनों की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% की दर से ब्याज मिल रही है।
Image Source : File वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की ब्याज दर प्रदान की जा रही है। यह स्पेशल एफडी में 31 मार्च, 2025 तक निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File Next : इन 7 लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ने 5 सालों में सालाना 20% की दर से रिटर्न दिया