SBI से 20 साल के लिये लें 20,00,000 रुपये का होम लोन तो हर महीने कितनी देनी होगी EMI

SBI से 20 साल के लिये लें 20,00,000 रुपये का होम लोन तो हर महीने कितनी देनी होगी EMI

Image Source : file

SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। यह बैंक होम लोन पर अपने ग्राहकों से 8.50 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई से टॉप-अप लोन लेना चाहते हैं, तो आपको 9 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर मिल जाएगी।

Image Source : file

अगर आप एसबीआई से 20 साल के लिये 20 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 17,356 रुपये की बनेगी।

Image Source : file

इस लोन में आप 20 साल में कुल ब्याज 21,65,552 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

अगर आप यह लोन 30 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 15,378 रुपये की बनेगी और कुल ब्याज 35,36,177 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

Next : ₹1000 की SIP से बनेंगे ₹1.50 करोड़, जानें कैसे पूरा होगा करोड़पति बनने का सपना