भारतीय स्टेट बैंक की 15 बैंकिंग सर्विसेज का लाभ अपने Whatsapp के जरिये उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी सेवाएं का लाभ आप व्हाट्सएप पर ले सकते हैं।
Image Source : File व्हाट्सएप पर सेवा लेने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप नंबर 9022690226 पर "Hi" भेजन होगा। इसके बाद चैट-बॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सेवा का लाभ ले पाएंगे।
Image Source : File आप व्हाट्सएप के जरिये अकाउंट बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, प्री अप्रूव्ड लोन, इन्स्टा अकाउंट ओपन, बैंकिंग फॉर्म, डेबिट कार्ड की डिटेल्स, पेंशन स्लिप सेवा, जमा की जानकारी, लोन की जानकारी, एनआरआई सेवा आदि का लाभ ले सकते हैं।
Image Source : File इसके अलावा प्री अप्रूव्ड लोन, एटीएम और ब्रांच, डिजिटल बैंकिंग, बैंक की छुट्टियों, चोरी हुएकार्ड और बैंक के हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी व्हाट्सएप से जुटा सकते हैं।
Image Source : File Next : Kotak Mahindra Bank की RD स्कीम में ₹10,000 मंथली 24 महीने तक जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?