अगर आप फ्लैट बुक करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बुकिंग पर अच्छी खासी रकम बचाने के उपाय बता रहे हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि अधिकांश लोग फ्लैट की बुकिंग प्रॉपर्टी ब्रोकर के सलाह पर करते हैं। यही उनको चूना लग जाता है।
Image Source : File हम आपको सलाह देना चाहते हैं कि फ्लैट की बुकिंग करने से पहले खुद से रिसर्च करें। यह आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों करें।
Image Source : File रिसर्च के बाद आप अपनी बजट की कम से कम 10 प्रॉपर्टी का चयन करें। फिर वहां जाकर उस प्रॉपर्टी का देंखे।
Image Source : File इसके बाद आप ब्रोकर से नहीं सीधे बिल्डर के ऑफिस में जाकर बात करें। इस तरह आप ब्रोकर को देने वाले कमीशन का बचा लेंगे।
Image Source : File आपको बता दें कि बिल्डर अपनी प्रॉपर्टी को बेचने के लिए ब्रोकर को 10% तक कमीशन देते हैं। यानी 50 लाख की प्रॉपर्टी पर 5 लाख का कमीशन।
Image Source : File जब आप सीधे बिल्डर से बात करेंगे तो उसे ब्रोकर को पैसा नहीं देना होगा। वह कमीशनी की रकम के एवज में आपको कम कीमत पर प्रॉपर्टी दे देगा।
Image Source : File बिल्डर को अगर लगेगा कि बायर सीरियस है तो वह अपनी तरफ से भी कुछ रकम छोड़ देगा। बिल्डर से बात करने पर आप तोलमोल भी कर कीमत कम करा पाएंगे।
Image Source : File इस तरह आप आसानी से 50 लाख की प्रॉपर्टी पर 5 से 6 लाख की बचत कर लेंगे। इसके साथ पार्किंग, क्लब शुल्क में भी राहत पा सकते हैं।
Image Source : File Next : 200 रुपये रोज बचाकर 10 साल में जुटाएं 20 लाख, जानिए कैसे?