अगस्त का महीना मंगलवार से शुरू होने जा रहा है, नया महीना कई बदलाव लेकर आने जा रहा है
Image Source : file नए महीने में सरकारी योजनाओं, LPG, बैंक सहित कई तरह के नियम बदल रह हैं
Image Source : file ये नियम सीधे आपकी जेब, आपकी कमाई और आपके खर्चों पर असर डाल सकते हैं
Image Source : file SBI की अमृत कलश स्कीम और IDFC बैंक की अमृत मोहत्सव एफडी में निवेश करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त है
Image Source : file एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्रोग्राम्स, इंटरेस्ट रेट्स और अलग-अलग क्रेडिट कार्ड ऑफर्स के लिए सालाना चार्जेज को रिवाइज करने जा रहा है
Image Source : file ITR रिटर्न फाइलिंग: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई के बाद ITR दाखिल करने पर 1 अगस्त से जुर्माने के साथ विलंब शुल्क लिया जाएगा।
Image Source : file LPG दरें: प्रत्येक महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव किया जाता है। पिछली बार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे।
Image Source : file Next : अगस्त में लॉन्च होंगी ये 7 धांसू कारें, देखें बेस्ट कौन