SIP में 10 साल तक हर महीने डालें 5,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस

SIP में 10 साल तक हर महीने डालें 5,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस

Image Source : file

लाइफ में फाइनेंशियल फ्रीडम पाना चाहते हैं, तो इन्वेस्टमेंट बहुत जरूरी है। जितनी कम उम्र में आप निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड एसआईपी में आप हर महीने एक छोटी रकम डालकर लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : file

एसआईपी में लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी सालाना औसत रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

Image Source : file

अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं, तो 10 साल में 11,61,695 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

Image Source : file

यहां आपकी निवेश राशि 6,00,000 रुपये और रिटर्न 5,61,695 रुपये है।

Image Source : file

Next : SBI से 1 साल के लिये लें 1,00,000 रुपये का पर्सनल लोन तो कितने की बनेगी EMI, कितना चुकाएंगे ब्याज?