SBI से ले रहे हैं ₹55,00,000 होम लोन! अभी से कर लें ये काम कर्ज हो जाएगा ब्याजमुक्त, समझें कैलकुलेशन

SBI से ले रहे हैं ₹55,00,000 होम लोन! अभी से कर लें ये काम कर्ज हो जाएगा ब्याजमुक्त, समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

अगर आप 55 लाख रुपये होम लोन एसबीआई से 20 साल के लिए 8.50% ब्याज पर लेते हैं तो आप आखिर में कुल ₹1,14,55,200 बैंक को चुकाएंगे।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस कुल रकम में ₹55,00,000 लोन अमाउंट है और बाकी ₹59,55,200 आप ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

Image Source : FILE

अब ब्याज के तौर पर चुकाए जाने वाले ₹59,55,200 को आप चाहें तो इसे जीरो कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए लोन के साथ-साथ ही आपको एसआईपी करानी होगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, लिए गए लोन के साथ ही तुरंत अगर आप ₹3,548 की मंथली एसआईपी 20 साल के लिए करते हैं तो 17% रिटर्न के आधार पर आखिर में ₹59,55,200 जमा हो जाएंगे।

Image Source : FILE

एचडीएफसी सिक्योरिटीज कैलकुलेटर हिसाब से, इस तरह होम लोन पर लगे ब्याज की रकम को एसआईपी के जरिये शून्य किया जा सकता है। यानी लोन को ब्याजमुक्त बनाया जा सकता है।

Image Source : FILE

Next : SBI में 3000 रुपये की मंथली RD 5 साल तक करेंगे तो कितना पैसा मिलेगा?